
Nagina.Net
जिले की दोनों संसदीय सीटों पर बसपा
बिजनौर: जिले की दोनों संसदीय सीटों पर बसपा का राज होगा। गठबंधन में सीटों के बंटवारे में दोनों बसपा के खाते में चली गई।
पूर्व सैनिकों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बिजनौर : पूर्व सैनिकों ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडिल मार्च निकाल गया।
ज़िले में आज पहुँचेंगे प्रधानमंत्री, सुरक्षा के इंतज़ाम पुख़्ता
ज़िला बिजनौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज होने वाले आगमन को लेकर बुधवार को पुलिस और प्रशासन की तैयारियां जोरों पर रहीं। भिक्कावाला के सेंट मेरी इंटर कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर वायुसेना के हेलीकाप्टर उतार कर लैंडिंग का पूर्वाभ्यास किया गया।
नगीना, वकील को डंपर ने कुचला
नगीना: बंद रेलवे क्रॉ¨सग पर खड़े बाइक सवार वकील को मिट्टी से भरे डंपर ने कुचल दिया, जिससे युवा वकील की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
Railway Jobs: रेलवे में 4 लाख लोगों की होगी भर्ती
नई दिल्ली: Railway Jobs: रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पीयूष गोयल कहा कि पिछले वर्ष हमने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है.
नगीना - हथियारों व चरस के साथ चार गिरफ्तार
नगीना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को तमंचों व एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरोह के सरगना पर हत्या, लूट, चोरी समेत तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। चरस की कीमत बाजार में दो लाख व अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है।
नगीना काशीपुर रेलवे लाइन, नगीना बनेगा जंक्शन
नार्दर्न रेलवे दिल्ली कश्मीरी गेट चीफ कामर्शियल मैनेजर व टीएस के आदेश पर जिला प्रशासन ने नगीना-काशीपुर नए रेलवे लाइन के सर्वे का कार्य शुरू कर दिया।
तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराई
किरतपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित प्राइवेट बस पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए। चालक-परिचालक घटनास्थल पर बस छोड़कर फरार हो गए।
आएं और ऊंट की सवारी का मजा लें
धामपुर : शहर से गुजर रहे मुख्य मार्ग खस्ताहाल हो चुके हैं। यह मुख्य मार्ग बिजनौर, नहटौर, नगीना, शेरकोट व कालागढ़ को धामपुर से जोड़ते हैं। इन मार्गों पर कदम-कदम पर हादसों का अंदेशा बना रहता है। यहां रास्तों पर गड्ढों का आलम यह है कि
मायावती लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, नगीना लोकसभा सीट तय
राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद फिलहाल किसी भी सदन की सदस्य नहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब तय कर लिया है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। बिजनौर जिला की नगीना सुरक्षित संसदीय सीट से उनका चुनाव लडऩा तय माना जा रहा है।