
Nagina.Net
बस पेड़ से टकराई, 25 से अधिक घायल
नगीना। कोतवाली देहात-बिजनौर मार्ग पर गांव नूरअलीपुर भगवंत उर्फ डेहरी के पास अनियंत्रित होकर एक प्राइवेट बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक की परिवार व उनके यहां आए मेहमान समेत 25 से अधिक लोग घायल हो गए।
नगीना - फ़ेसबुक पोस्ट पर रिपोर्ट दर्ज
नगीना। एक युवक ने धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से फेसबुक पर गाय को लेकर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किया है। इसका पता चलने पर हिंदू संगठनों में रोष है। एबीवीपी के नेता रोहित राठी ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ज़हरीली चाट खाने से 68 बच्चे बीमार
बिजनौर। गांव जीवनसराय में बकरीद के मेले में ठेले से छोले, टिक्की और चाऊमीन खाने से करीब 68 बच्चे फूड प्वाइजिंग का शिकार हो गए। बच्चों को परिजनों ने सीएचसी किरतपुर में भर्ती कराया। जहां से छह बच्चों को बिजनौर रेफर किया गया। वहीं, प्रशासन ने दो ठेले वालों को खाद्य सामग्री समेत पकड़ लिया है। एसडीएम नजीबाबाद ने खाद्य विभाग को सैंपलिंग करने के भी निर्देश दिए है।
नगीना ओवरब्रिज व बिजनौर में होगी केंद्रीय विद्यालय की स्थापना
नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. यशवंत सिंह ने कहा कि नगीनावासियों की मांग पर नगीना में रेलवे फाटक के पास जल्द ही ओवरब्रिज बनवाया जाएगा। इसके लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखकर ओवरब्रिज बनाने की प्रबल संस्तुति की गई है।
जिले में स्वाइन फ्लू का मरीज मिला
कोतवाली देहात। गांव राजोपुर सादात की एक महिला को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल ने स्वाइन फ्लू की पुष्टि की है। महिला कई दिनों से बुखार, जुकाम और खांसी से पीड़ित थी। स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद स्थानीय ग्रामवासियों भय है। महिला का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
एक क्लिक में पढ़े मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे की खबरें
मुजफ्फरनगर के खतौली में पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की 14 बोगियां शनिवार की शाम पटरी से उतर गईं। हादसे में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 81 से अधिक घायल हुए हैं। शाम करीब 5.40 बजे हुए हादसे के तत्काल बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।
ज़िले मे निकाले गये शांति मार्च
बिजनौर। जमीयत उलेमा ए हिंद के बैनर तले नगर में शांति मार्च निकाला गया। इसमें सभी धर्मों के लोगों ने शामिल होकर देश में भाईचारे और सद्भावना का संदेश दिया। शांति मार्च मसीत चौराहे से शुरू हो कर कलक्ट्रेट पहुंच कर संपन्न हुआ।
नगीना-दुर्घटना में बच्ची की मौत
नगीना। प्राइवेट बस की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
नजीबाबाद-मदरसे के छात्र को पीटा, हंगामा
मदरसे के छात्र की युवकों ने बेरहमी सेे पिटाई कर दी। घटना के विरोध में नागरिकों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। उलमा की बैठक में भी घटना पर रोष व्यक्त करते हुए अमन बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
मनोज पारस की गिरफ्तारी को घेराबंदी
नगीना: उत्तराखंड के ऋषिकेश से 2013 में हुए जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के मामले में सपा विधायक मनोज पारस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घेराबंदी की। गहमा-गहमी के बाद कोर्ट का स्थगन आदेश देखने के बाद पुलिस बैरंग लौट गई।