Nagina.Net

Nagina.Net

advo death nagina

नगीना: बंद रेलवे क्रॉ¨सग पर खड़े बाइक सवार वकील को मिट्टी से भरे डंपर ने कुचल दिया, जिससे युवा वकील की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

railway jobs

नई दिल्ली: Railway Jobs: रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पीयूष गोयल कहा कि पिछले वर्ष हमने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है.

four arrested in nagina

नगीना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को तमंचों व एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरोह के सरगना पर हत्या, लूट, चोरी समेत तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। चरस की कीमत बाजार में दो लाख व अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है।

nagina kashipur rail track

नार्दर्न रेलवे दिल्ली कश्मीरी गेट चीफ कामर्शियल मैनेजर व टीएस के आदेश पर जिला प्रशासन ने नगीना-काशीपुर नए रेलवे लाइन के सर्वे का कार्य शुरू कर दिया।

kiratpur accident

किरतपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित प्राइवेट बस पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए। चालक-परिचालक घटनास्थल पर बस छोड़कर फरार हो गए।

broken road dhampur

धामपुर : शहर से गुजर रहे मुख्य मार्ग खस्ताहाल हो चुके हैं। यह मुख्य मार्ग बिजनौर, नहटौर, नगीना, शेरकोट व कालागढ़ को धामपुर से जोड़ते हैं। इन मार्गों पर कदम-कदम पर हादसों का अंदेशा बना रहता है। यहां रास्तों पर गड्ढों का आलम यह है कि

mayawati nagina

राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद फिलहाल किसी भी सदन की सदस्य नहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब तय कर लिया है कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। बिजनौर जिला की नगीना सुरक्षित संसदीय सीट से उनका चुनाव लडऩा तय माना जा रहा है। 

indian cow

सियासत के दो पाटों के बीच गाय पिस रही है। गोरक्षा, गोकशी और भीड़ हिंसा के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तलवारें खिंची रहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सख्त तेवर देख सरकारी अमला गोवंशीय पशुओं के पीछे दौड़ रहा है।

road1

नगीना की गलियों में आपको इस तरह के नज़ारे आसानी से देखने को मिल जाएँगे, जहाँ नगर पालिका के सफाई कर्मचारी नालिया साफ करके गंदगी को किनारे पर छोड़ देते हैं और गंदगी बाद में नगर पालिका की गाड़ी द्वारा उठा ली जाती है.

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही बसपा भीम आर्मी को तोड़ने में जुट गई है। भीम आर्मी में शामिल हुए नेताओं को बसपा ने पार्टी में वापस लेना शुरू कर दिया है। नूरपुर क्षेत्र के कद्दावर नेता गौहर इकबाल को बसपा में वापस ले लिया गया। कई ओर नेताओं पर बसपा पार्टी में वापस लेने के लिए डोरे डाल रही है। बसपा नहीं चाहती की भीम आर्मी मजबूत होकर बसपा का विकल्प बने।

Page 29 of 56