Displaying items by tag: corruption
क्या है नीट घोटाला? जानें पूरा मामला
NEET 2024 में कई अनियमितताओं के आरोप लगे, जिनमें पेपर लीक, परिणामों में गड़बड़ी, और अनुचित ग्रेस मार्क्स का मामला शामिल है। यहाँ इस घोटाले का पूरा विवरण दिया गया है:
नगीना - अस्पताल में नहीं चिकित्सक, धूल फांक रहीं मशीनें
- सिर्फ रेफर सेंटर बनकर रह गई नगीना सीएचसी
- सीएचसी नगीना पर छह चिकित्सकों के पद चल रहे रिक्त
नगीना। सरकारी अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के दावे तो खूब किए जा रहे हैं, लेकिन चिकित्सकों की कमी मरीजों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।
जनता की जेब इस महीने से और कटेगी, रहिए तैयार
18 जुलाई से महंगाई (Inflation) का एक और झोंका झेलने के लिए तैयार रहिए। दरअसल, जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने आम आदमी के उपयोग से जुड़े कुछ सामानों पर जीएसटी (GST) लगाने का फैसला किया हे।
बिजनौर कोतवाली मार्ग पूरी तरह से गायब
चुनाव से पहले सड़कें बनाने की शुरूआत तो कर दी, लेकिन निर्माण की सुस्त चाल मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं।
नगीना में बिना डिग्री चला रहे थे अस्पताल, लगाई सील
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नगीना में दांतों का एक अस्पताल और नर्सिंग होम पर सील लगा दी। दोनों जगह डॉक्टरों के पास डिग्री न होने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद टीम ने अस्पतालों को बंद कर दिया है।
नगीना मार्ग पूरी तरह से खराब
डिपो से बसें सवारियों को लेकर चलती हैं, लेकिन रास्ते में चलते-चलते बंद पड़ रही है। इसका कारण मार्गों का खस्ताहाल होना है।
पुलिस ने मुस्लिम फंड की शाखा में की छानबीन
नगीना(बिजनौर)। अल फैजान मुस्लिम फंड के मालिक मोहम्मद फैजी के करोड़ों रुपए की धनराशि लेकर फरार होने के 5 दिन बाद पुलिस ने अदालत से सर्च वारंट लिया। सर्च वारंट पर मुस्लिम फंड शाखा गेट पर लगे ताले तोड़ दिए। पुलिस ने शाखा के अंदर प्रवेश कर पूरी तरह छानबीन की।
मुस्लिम फंड के लिए मिला सर्च वारंट
अल फैजान मुस्लिम फंड के मालिक फैजी का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। वहीं, फंड की तलाशी के लिए अदालत से पुलिस ने सर्च वारंट लिया है। तलाशी के बाद कार्यालय को सील किया जाएगा। जांच के बाद कुछ सुराग मिल सकता है।
भागने से पहले मकान बेच गया फैजी
अल फैजान मुस्लिम फंड लिमिटेड के मालिक मोहम्मद फैजी के करोड़ों रुपये लेकर फरार होने से नगीना के लोग सकते में हैं। पुलिस को अभी तक 170 खाते धारकों की तहरीर मिल चुकी हैं। पुलिस ने दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। भागने से 20 दिन पहले फैजी ने अपना मकान महज छह लाख रुपये में बेच दिया था।
खाताधारकों के करोड़ों रुपये लेकर मुस्लिम फंड संचालक फरार
नगीना में खाताधारकों को बिना कोई सूचना दिए मुस्लिम फंड की शाखा बंद कर शाखा प्रबंधक फरार हो गया। इसकी जानकारी होने पर शाखा के बाहर सैकड़ों खाताधारक एकत्र हो गए। पुलिस ने दर्जनों लोगों की तहरीर पर प्रबंधक और एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।