
Nagina.Net
मोहित पेट्रो केमिकल सील, जीएम गिरफ्तार
बिजनौर में मोहित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में बुधवार को मिथेन गैस का टैंक फटने से सात लोगों की मौत के बाद बृहस्पतिवार शाम प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया। आबकारी विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, कारखाना विभाग की टीम ने जांच के बाद फैक्ट्री को चलने योग्य नहीं माना। अपनी रिपोर्ट इन विभागों ने प्रशासन को सौंप दी। वहीं, रात में फैक्ट्री के जीएम सुरेश पंवार को शहर कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया।
बिजनौर में फटा केमिकल टैंक छह की मौत
बिजनौर के कोतवाली रोड पर आज सुबह मोहित केमिकल का टैंक फट गया। छह लोगों की मौत हो गई। जिसके अलावा कई लोग घायल हो गये।
नगीना कताई मिल का कर्ज उतारने की तैयारी
बिजनौर में जिले में सालों से बंद पड़ी कताई मिल को अब काष्ठ कला उद्योग से जोड़ा जाएगा। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जिले से चयनित काष्ठ कला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ये पहल करने जा रहा है। प्रशासन की ओर से मिल की करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी खत्म करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
बिजनौर नुमाइश में भीड़ पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां
बिजनौर में जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में शुक्रवार रात आयोजित स्टार म्यूजिकल नाइट में खूब हंगामा रहा। सिने अभिनेत्री कायनात अरोड़ा को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ ने कुर्सियां तोड़ डाली व खूब हंगामा किया।
2019 से छात्रों को मिलेगी JEE, NEET के लिए मुफ्त कोचिंग
उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए परीक्षाएं देने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। अब अगले साल यानी 2019 से उच्च शिक्षा के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त सरकारी कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
सुख़रो नदी के बीच फँसे कई मज़दूर बचाए गये
नजीबाबाद में सूखरो नदी के उफान से हाईवे को बचाने में जुटे कई मजदूूर नदी के बीच फंस गए। बहते हुए तीन मजदूरों को उनके साथियों ने बचा लिया। प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती सूखरो के बीच 19 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। डीएम और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया।
पकड़ी हथियार बनाने की फॅक्टरी - एक गिरफ्तार
नगीना पुलिस ने रायपुर रोड पर तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। आरोपित उत्तराखंड और पउप्र में हथियारों की सप्लाई करते थे। लड्डन गैंग के फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर काफी असलाह बरामद किया है।
नगीना मे पकड़े गये बाइक चोर
नगीना देहात पुलिस ने एनसीआर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए नौ बाइक बरामद की है। आरोपितों के पास से तमंचा, चाकू व नकदी भी बरामद हुई है
ज़िले मे सर्किल रेट बढेंगे
बिजनौर। अगर घर बनाने के लिए या खेती के लिए जमीन खरीदना चाहते हैं तो एक अगस्त से पहले बैनामा करा लें। एक अगस्त से जमीन के सर्किल रेट बढ़ने वाले हैं। इस बार सर्किल रेट में अच्छी खासी वृद्धि होने का अनुमान है। सर्किल रेट बढ़ने के बाद नए मूल्य पर ही स्टांप ड्यूटी लगेगी। इससे जमीन खरीदने का सौदा महंगा हो जाएगा।
साहनपुर बना प्रदेश का सबसे साफ शहर
बिजनौर में बिजनौर जिले की साहनपुर नगर पंचायत यूपी में सफाई की सिरमौर बनी है। इससे पहले साहनपुर नगर पंचायत सूबे में सबसे पहले ओडीएफ घोषित की गई थी। केंद्र सरकार की ओर से कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में साहनपुर नगर पंचायत सफाई में नंबर वन बनी है। नॉर्थ जोन में भी साहनपुर ने 19वीं रैंक हासिल की है।