Sunday, 31 May 2020 21:04

बिना मास्क लगाए बाजारों में भीड़

Written by
Rate this item
(1 Vote)

crowd lockdown bijnor

बिजनौर। चौथा लॉकडाउन खत्म होने के एक दिन पहले बाजार में खूब भीड़ उमड़ रही है। लापरवाही का आलम यह है कि अब तो बहुत से लोग बिना मास्क लगाए ही बाजार में आ रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों का चालान कर रही है।

जनता अब लॉकडाउन को नहीं सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संक्रमण को हराने के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर रही है। सरकार ने बाजार में जरूरत होने पर ही जाने की अनुमति दी है। लेकिन बाजार खुलने के बाद से सभी सड़कों की ओर भाग रहे हैं। किसी को भले ही कुछ खरीदना न हो लेकिन फिर भी वह बाजार की ओर दौड़ रहा है। शनिवार को तो कुछ वाहन चालक बिना मास्क लगाए ही सड़कों पर घूमते रहे। यातायात पुलिस ने शास्त्री चौक पर अभियान चलाकर ऐसे लोगों के चालान काटे। ऐसे लोगों को तुरंत आसपास की दुकानों से मास्क खरीदकर लगाने को कहा गया। एसडीएम बृजेश कुमार का कहना है कि बिना मास्क के बाजार में आने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Additional Info

Read 1344 times

Leave a comment