
News
Current happenings near and at Nagina city..
नगीना पालिका बोर्ड की 25.36 करोड़ के बजट को हरी झंडी
नगर पालिका परिषद बोर्ड की वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की बैठक में नगर के विकास के सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
नगीना में आठ हुए हॉटस्पॉट
नगीना। मंगलवार को चार लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार धीर ने बताया कि ये सभी लोग लाला राधेश्याम महिला महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन थे।
नगीना मे दहशत, मौहल्ले को सेनिटाइज कराकर किया सील
ढाई माह से नगीना थाना क्षेत्र के आसपास के गांवों में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के मिलने के कारण उन गांवों को सेनिटाइज कराकर पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों ने गांवों को सील करा दिया था, नगीना नगर के लोग चैन की नींद सोते चले आ रहे थे।
ज़िले में आठ और संक्रमित
जिले में आठ और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें किरतपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी एक युवक दो जून को दिल्ली से लौटा था उसे होम क्वारंटीन किया गया था।
More...
जिले में 18 और संक्रमित, कुल इतने हुए मरीज़
जिले में 18 और कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। नए केस मिलने के साथ ही जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 136 हो गई है।
नगीना - टिड्डी दल की सूचना से कृषि विभाग में हड़कंप
नगीना देहात के क्षेत्र गांव चमरू नवादा में टिड्डी दल के पहुंचने की सूचना से जिला कृषि विभाग में हड़कंप मच गया। जिला कृषि अधिकारी व जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र अपनी टीम के साथ दोपहर में मौके पर पहुंचकर खेत का निरीक्षण किया।
सरकारी दुकानों पर नकली शराब खपाने वाला गिरोह धरा
पुलिस ने नकली शराब बनाकर सरकारी दुकानों पर खपाने वाले गिरोह को दबोचा है। पकड़े गए दोनों आरोपी बेहद शातिर है जोकि, फाइटर मार्का जैसी हूबहू नकली शराब बनाते और दुकानों पर सप्लाई भी करते थे।
नगीना में अनलाक-1 का हाल
अनलाक-1 पहले दिन बाजार खुलने से आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े तथा जमकर खरीदारी की वहीं बैंकों में अन्य सार्वजनिक स्थानों में भी काफी भीड़ दिखाई दी।