Displaying items by tag: communal

najibabad communal

नजीबाबाद के मोहल्ला जाब्तागंज में दिव्यांग सफाई कर्मचारी को दूसरे समुदाय के युवक ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। सफाई कर्मी पर हमले से वाल्मीकि समाज में आक्रोश फैल गया। दो समुदायों के बीच का मामला जुड़ा होने से तनाव फैल गया।

Published in News

rang juloos nagina holi 201

नगीना में रंग का जुलूस पुलिस सुरक्षा में बड़े धूमधाम के साथ निकाला गया। हुलियारों ने एक-दूसरे के साथ खूब रंग खेला। ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में तमाम भाजपा के नेता भी शामिल हुए। नगीना में दुल्हैंडी पर हुए विवाद के बाद से रंग का जुलूस रुका हुआ था।

Published in News

nagina holi dispute

नगीना में दुल्हेंडी के दिन नगीना में रोका गया रंग का जुलूस अब दस मार्च को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक निकाला जाएगा। जुलूस निकालने को लेकर प्रशासन के साथ सहमति बन गई है। अनूप वाल्मीकि व अनुज वर्मा की जमानत मंजूर होने के बाद नगीना का बाजार खुल गया।

Published in News

nagina holi juloos

नगीना में मंगलवार को चौथे दिन भी बाजार बंद रहा। प्रशासन ने रंग का जुलूस निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। एसडीएम, सीओ ने व्यापारी लोगों की बैठक में जुलूस निकालने के लिए 25 लोगों की कमेटी गठित करने को कहा। मंदिर कमेटी के प्रबंधक हरिगोपाल ले 62 लोगों की सूची एडीएम को सौंप दी है। जिसके बाद आज से बाजार खुलने की उम्मीद है।

Published in News

nagina cleaning workers

नगीना में नगीना में सोमवार को तीसरे भी बाजार बंद रहा। नगर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी स्थानों पर पुलिस पिकेट तैनात कर रखी है। नगरपालिका सफाई कर्मचारी संघ के समस्त सफाई कर्मचारी भाजपा नेता अनूप वाल्मीकि और अनुज वर्मा की रिहाई, दुल्हैंडी का जुलूस निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

Published in News

nagina market closed

नगीना में रविवार को भी बाजार बंद रहा। दुल्हेंडी के दिन गीला रंग डालने को लेकर हुलियारों पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तार किए गए भाजपा नेताओं को बिना शर्त रिहाई व रंग के जुलूस को निकलवाने की मांग कर रहे हैं।

Published in News

dhampur holi juloos

धामपुर में दुल्हेंडी पर मंदिर ठाकुरद्वारा बजरिया से निकलने वाले गीले रंग जुलूस में एक सिपाही के ऊपर रंग से भरा गुब्बारा फेंकने पर बवाल हो गया। सिपाही ने बच्चे की पिटाई कर दी। इस हरकत से हुलियारे आगबबूला हो गए। हुलियारों ने सिपाही को पीट दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हुलियारों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में तीन हुलियारे घायल हो गए।

Published in News

nagina holi juloos

नगीना में दुल्हेंडी पर बच्चों द्वारा दूसरे समुदाय के एक युवक पर रंग डालने पर हुए बवाल के बाद नगीना में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस मामले में भाजपा नेता की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार बंद रहा।

Published in News

madarsa student beaten naji

मदरसे के छात्र की युवकों ने बेरहमी सेे पिटाई कर दी। घटना के विरोध में नागरिकों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। उलमा की बैठक में भी घटना पर रोष व्यक्त करते हुए अमन बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

Published in News

 nagina bijnor holi dispute

नगीना में दुल्हैंडी पर रंग जुलूस के दौरान हुलियारों द्वारा एक धर्मस्थल पर रंग डालने पर बवाल हो गया। नाराज एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय की दुकानों के शटर तोड़ दिए व उनके धर्मस्थल को क्षति पहुंचाने की कोशिश भी की।

Published in News
Page 1 of 2