News

News

Current happenings near and at Nagina city..

meat traders busted in nagina

नगीना में नगरपालिका द्वारा सलाटर हाऊस व पशु काटने व बेचने के लाईसेंस की व्यवस्था न कराये जाने के कारण मीट बेचने वाले व्यापारीयो के परिवारो में भुखमरी की समस्या आ गयी है।

death due to hearth attack

नगीना - मौ०मुस्लिम कटेरा के नि०नईमुउददीन सिददीकी एडवोकेट आज सुबह रोजाना की तरह मुन्सफी गये।दोपहर तीन बजे घर आये।और परिवार वालो के साथ बैठ कर चाय पी और थोड़ी देर के लिये लेटे तभी उनकी मौत हो गई।

 wooden handicrafts nagina

नगीना का काष्ठ कला उद्योग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 40-45 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा प्रति वर्ष कमाता है। कभी लगभग दस हजार लोगों को रोजगार देने वाले इस उद्योग में कारीगरों और श्रमिकों  की संख्या अब सिमटकर छह-सात हजार रह गई है। जीएसटी लागू होने के बाद इस उद्योग की रही-सही कमर भी टूट गई है।

micro industries bijnor

बिजनौर में जनपद, विशेषकर नहटौर क्षेत्र में, पुश्तैनी लघु उद्योग-धंधे प्राय: लुप्त होने के कगार पर हैं। विशेषकर हथकरघा, वस्त्र बुनाई एवं छपाई से जुड़े लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। कभी अपना हुनर अफगानिस्तान तक पहुंचाने वाले कारीगरों की युवा पीढ़ी पुश्तैनी धंधे से दूर हो रही है।

Page 48 of 69