Displaying items by tag: arrest
नगीना - हथियारों व चरस के साथ चार गिरफ्तार
नगीना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को तमंचों व एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरोह के सरगना पर हत्या, लूट, चोरी समेत तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। चरस की कीमत बाजार में दो लाख व अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है।
पकड़ी हथियार बनाने की फॅक्टरी - एक गिरफ्तार
नगीना पुलिस ने रायपुर रोड पर तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। आरोपित उत्तराखंड और पउप्र में हथियारों की सप्लाई करते थे। लड्डन गैंग के फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर काफी असलाह बरामद किया है।
मनोज पारस के गिरफ़्तार होने की पूरी कहानी
सपा के नगीना विधायक मनोज पारस ने मंगलवार को सीजेएम पौड़ी (उत्तराखंड) की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। सीजेएम ने विधायक की जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई की 17 नवंबर नियत की गई है।
मनोज पारस को आखिर जेल जाना ही पड़ा
नगीना सीट से सपा विधायक मनोज पारस को आखिरकार चार साल पुराने अपहरण के मामले में जेल जाना ही पड़ा। सत्ता से बेदखली के बाद से ही मनोज पारस की मुश्किलें बढ़ने लगी थी। अब पौड़ी कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद उन पर गिरफ्तारी का दबाव बढ़ गया था।
मनोज पारस की गिरफ्तारी को घेराबंदी
नगीना: उत्तराखंड के ऋषिकेश से 2013 में हुए जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के मामले में सपा विधायक मनोज पारस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घेराबंदी की। गहमा-गहमी के बाद कोर्ट का स्थगन आदेश देखने के बाद पुलिस बैरंग लौट गई।
नगीना - मीट व्यापारी गिरफ्तार, ५ को जेल
नगीना में नगरपालिका द्वारा सलाटर हाऊस व पशु काटने व बेचने के लाईसेंस की व्यवस्था न कराये जाने के कारण मीट बेचने वाले व्यापारीयो के परिवारो में भुखमरी की समस्या आ गयी है।