Displaying items by tag: lockdown

कोरोना ने सभी लोगों की जिदगी में उथल-पुथल मचाई हुई है, जिससे लोगों की जीवन शैली में परिवर्तन आया है। कामकाजी लोग वर्क फ्रॉम होम तो छात्र ऑनलाइन पढ़ाई में लगे हुए हैं।

Published in News

 अभिभावक वेलफेयर सोसायटी द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों का शोषण बंद करने तथा 50% फीस माफ करने की मांग की गई है।

Published in News

एक जून से विभिन्न शर्तों के साथ सुबह सात से शाम सात बजे तक बाजार खुलेंगे, कितु दुकानदारों को दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी समेत कई अन्य शर्तों के का पालन करना होगा।

Published in News

बिजनौर जिले का शेरकोट देश में ब्रश नगरी के रूप में जाना जाता है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते और सरकार की ओर से अभी तक कोई राहत पैकेज देने की घोषणा नहीं करने से इस उद्योग का अस्तित्व पर खतरा मंडरा गया है।

Published in News

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने अनलॉक 5 (Unlock 5) के लिए गाइडलाइंस (Unlock 5.0 Guidelines) जारी कर दी हैं।

Published in News

eid al azha 2020

ईद उल अजहा पर कोविड-19 के चलते महामारी रोकथाम के सभी नियम लागू रहेंगे। इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले को दो सुपर जोन, 6 जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है।

Published in News

तहसीलदार हामिद हुसैन ने बताया की नगर के मोहल्ला खुर्रम अली सराय निवासी एक 26 वर्षीय युवक कुछ दिन पूर्व पुणे से अपने घर आया था।

Published in News

penalty in bijnor

दो लॉकडाउन 55 घंटे के प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए पुलिस दूसरे दिन भी सड़कों पर रही।

Published in News

नगीना। शुक्रवार रात्रि आई कोरोना रिपोर्ट में नगीना थाना क्षेत्र के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। तहसीलदार हामिद हुसैन ने बताया कि शुक्रवार रात्रि नगीना थाना क्षेत्र के पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Published in News

नगीना। नगर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से एक केनरा बैंक का कर्मचारी भी शामिल है। इससे पूर्व एक ही परिवार के आठ सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

Published in News
Page 1 of 4