
Nagina.Net
सरकारी दुकानों पर नकली शराब खपाने वाला गिरोह धरा
पुलिस ने नकली शराब बनाकर सरकारी दुकानों पर खपाने वाले गिरोह को दबोचा है। पकड़े गए दोनों आरोपी बेहद शातिर है जोकि, फाइटर मार्का जैसी हूबहू नकली शराब बनाते और दुकानों पर सप्लाई भी करते थे।
नगीना में अनलाक-1 का हाल
अनलाक-1 पहले दिन बाजार खुलने से आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े तथा जमकर खरीदारी की वहीं बैंकों में अन्य सार्वजनिक स्थानों में भी काफी भीड़ दिखाई दी।
बिना मास्क लगाए बाजारों में भीड़
बिजनौर। चौथा लॉकडाउन खत्म होने के एक दिन पहले बाजार में खूब भीड़ उमड़ रही है। लापरवाही का आलम यह है कि अब तो बहुत से लोग बिना मास्क लगाए ही बाजार में आ रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों का चालान कर रही है।
दो जून से कर सकेंगे ट्रेन में सफर
नजीबाबाद, जेएनएन। रेलवे ने एक मात्र ट्रेन से ही सही, लेकिन जनपदवासियों को कुछ राहत पहुंचाने की कोशिश की है। प्रथम चरण में दो जून से काठगोदाम-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस संचालित करने की रूपरेखा तैयार कर उसे अंतिम रूप दिया गया है।
एक ही दिन में 12 मिले कोरोना संक्रमित
बिजनौर। जिले में एक ही दिन में 12 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें एक व्यक्ति की अलीगढ़ में पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 55 हो गई है। हालांकि इनमें से 38 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं, जबकि चांदपुर के एक निजी चिकित्सक की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 16 हो गए हैं।
LockDown 4.0 नई गाइडलाइन, क्या रहेंगे नए नियम
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार हर जतन कर रही है। सरकार के निर्देश पर जनपद में लॉकडाउन-4 लागू कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने इसकी नई गाइडलाइन जारी की है।
श्रमिकों की टेस्टिग को पर्याप्त किट तक नहीं
कोरोना प्रभावित राज्यों और कोरोना संक्रमण के नजरिए से उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जनपदों से लौट रहे सैकड़ों कामगारों की नजीबाबाद में सैंपलिग नहीं की जा रही है। पंजीकरण कर उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए कहा जा रहा है। वहीं, पंजीकरण के लिए आने वाले कामगारों के बीच शारीरिक दूरी बनाने में लापरवाही हो रही है। यह चूक किसी भी क्षण विस्फोटक हो सकती है।
मुंबई से आया मिला कोरोना पॉजिटिव
नजीबाबाद। नगर की धनी आबादी के बीच तीन दिन पूर्व मुंबई से आए एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
चार्ट देखकर जानें 4 मई से किस जोन में क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद
केंद्र सरकार ने दूसरी बार लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया। अब 17 मई तक देशभर में लॉकडाउन लागू रहेगा।
क्वारंटीन सेंटर एवं मोहल्ले किए सैनिटाइज
नगीना। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह के निर्देश पर पालिका कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर के क्वांरटीन सेंटर व कई मोहल्लों को सैनिटाइज कराया।