
Nagina.Net
मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रैक टूटा
हरिद्वार के ज्वालापुर से विशारतगंज जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बो के 10 पहिये नगीना के पास पटरी से उतरने पर कई किलोमीटर रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया।
UP पुलिस का यू-टर्न - पुलिस के खिलाफ FIR नहीं
नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में गोलीबारी के मामले में यूपी पुलिस के खिलाफ एफआईआर की खबर पर अब पुलिस ने यू-टर्न ले लिया है. अब पुलिस ने कहा है कि ऐसी कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.
नहटौर - सुलेमान की मौत के मामले में छह पुलिस कर्मियों पर हत्या की रिपोर्ट
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध पर नहटौर में हुए उपद्रव के दौरान उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुई सुलेमान की मौत के मामले में तत्कालीन इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नगीना - इज्तमा स्थगित, नगर में फोर्स तैनात
नगीना। प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण नगीना में होने वाला दो दिवसीय इज्तमा स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नगर में प्रमुख स्थानों पर पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दिया है।
बिजनौर कोर्ट में गोलीबारी, एक की मौत
बिजनौर में सीजेएम अदालत में पेशी पर आए हत्या के आरोपी दो बदमाशों पर कोर्ट में शार्प शूटरों ने हमला कर दिया। इसमें मुख्य आरोपी शाहनवाज की मौत हो गई, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है। हमले में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है।
बिना पंजीकरण नहीं चलेंगे ई-रिक्शा
नगीना। एसडीएम अशोक कुमार मौर्य ने ई-रिक्शा चालकों से अपनी रिक्शाओं के पंजीकरण एआरटीओ कार्यालय में कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन कोई ई रिक्शा नगर में चलने नहीं दी जाएगी।
मुशर्रफ के जनाजे में उमड़ी भीड़
दिल्ली की पुरानी अनाज मंडी के पास बहुमंजिला इमारत में आग लगने के दौरान दम घुटने से मरे गांव टांडा माईदास के मुशर्रफ का शव मंगलवार को गांव के पास कब्रिस्तान में दफना दिया गया। मुशर्रफ की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
1 दिसंबर 2019 से 'फ़ास्टैग' ज़रूरी
अगर आप राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफ़र करते हैं और आपको टोल नाके से गुज़रना होता है तो 1 दिसंबर 2019 से आपके पास 'फ़ास्टैग' होना ज़रूरी है.
पैदल चलने लायक भी नहीं रहीं सड़कें
बढ़ापुर कस्बे व क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले बढ़ापुर-नगीना मार्ग के बेहद क्षतिग्रस्त होने पर वाहनों का इस मार्ग पर चलना जोखिम भरा हो गया है। क्षेत्रवासियों ने लोनिवि व प्रशासन से इस जर्जर मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की है।
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो मासूमों की मौत
नगीना में विवाह समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के लोगों की कार रविवार की देररात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई।