Saturday, 27 May 2017 11:28

नगीना पालिका - 45. 81 करोड़ का बजट पारित

Written by
Rate this item
(1 Vote)

nagar palika nagina

नगीना: शुक्रवार की दोपहर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पालिका रख रखाव, वेतन भत्ते व पेंशन तथा पार्क के रख रखाव निर्माण कार्य, जल व्यवस्था, के लिये 45 करोड़ 81 लाख 76 हजार रुपये का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया।


चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान, अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल ने बताया कि रमजान के महीने में नगर वासियों को विद्युत आपूर्ति, जल व्यवस्था व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। पालिकाध्यक्ष ने बोर्ड की अंतिम बैठक में सभासदों, नागरिकों व पालिका कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षो में सभी के सहयोग से नगर में जमकर विकास हुआ है। उन्होंने अपने कार्यकाल में सोलर योजना, झील निर्माण, ड¨म्पग ग्राउंड व हॉट मिक्स से सड़कों के चौड़ीकरण का जिक्र किया। बैठक में सभासद डा. मुअज्जम रियाजी, शगुफ्ता नाज उस्मानी, मकसूद उस्मानी, गोपाल शर्मा, रामकुमार यादव नफीस कुरैशी,महमूद अंसारी, काजी मेहराज, बदर आलम, प्रदीप कुमार, पप्पू, सैयद महमूद अली, मौ. जाकिर, लईक मुल्तानी, सुनीता देवी, व पालिका कर्मी लाल बहादुर, तलत, इफ्तेखार जैदी, मदन सहित समस्त पालिका कर्मी मौजूद रहे। अध्यक्षता शेख खलीलुर्रहमान व संचालन अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल व मुनीर जैदी के संयुक्त रूप से किया।

Additional Info

Read 2864 times Last modified on Saturday, 27 May 2017 12:22

Leave a comment