Monday, 05 March 2018 11:51

बिजनौर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ

Written by
Rate this item
(1 Vote)

bijnor passport office news

बिजनौर: डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ शनिवार को सांसद भारतेंद्र सिंह, सांसद नगीना यशवंत ¨सह एवं जिलाधिकारी अटल कुमार राय ने संयुक्त रूप से फीता काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पासपोर्ट बनवाने के लिए पहला आवेदन अरांशा सिंह का स्वीकार किया गया।

डाकघर परिसर में खुले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ शनिवार को सांसद भारतेंद्र सिंह, सांसद नगीना यशवंत सिंह एवं जिलाधिकारी अटल कुमार राय ने फीता काट कर किया। इसके बाद दोनों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके उपरांत एजाज अली हाल में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से लोगों को बरेली के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा। सांसद ने कहा कि पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों की सभी औपचारिकताएं बिजनौर में पूरी हो जाएगी। जबकि पासपोर्ट बरेली से ही बनकर डाक से आवेदक के घर पहुंचेगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मोहम्मद नसीम ने कहा कि पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक आवेदक को वेबसाइट पर आवेदन कर अप्वाइंटमेंट लेना होगा। अप्वाइंटमेंट लेने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू की जा चुकी है। इसके लिए आवेदक को वेबसाइट पर आन लाइन आवेदन करना होगा। शनिवार को दस आवेदन स्वीकार किए गये। आवश्यक औपचारिताएं पूरी करने के उपरांत सभी आवेदन बरेली पासपोस्ट आफिस भेजे जा रहे है। पहला आवेदन धामपुर निवासी प्रमोद कुमार ¨सह की पुत्री अरांशा सिंह का स्वीकार किया गया है। पासपोर्ट शीघ्र ही उनके घर डाक द्वारा पहुंचेगा। इस मौके पर सहायक पासपोर्ट अधिकारी दिव्य कुमार ¨सह, प्रशासनिक अधिकारी दिनेश ¨सह, पोस्टमास्टर देवेंद्र कुमार, डाक अधीक्षक एके त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि दीपक गर्ग मोनू, अनुराग मल्होत्रा एवं डाक विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Additional Info

Read 4477 times

Leave a comment