
Nagina.Net
ज़िले मे सर्किल रेट बढेंगे
बिजनौर। अगर घर बनाने के लिए या खेती के लिए जमीन खरीदना चाहते हैं तो एक अगस्त से पहले बैनामा करा लें। एक अगस्त से जमीन के सर्किल रेट बढ़ने वाले हैं। इस बार सर्किल रेट में अच्छी खासी वृद्धि होने का अनुमान है। सर्किल रेट बढ़ने के बाद नए मूल्य पर ही स्टांप ड्यूटी लगेगी। इससे जमीन खरीदने का सौदा महंगा हो जाएगा।
साहनपुर बना प्रदेश का सबसे साफ शहर
बिजनौर में बिजनौर जिले की साहनपुर नगर पंचायत यूपी में सफाई की सिरमौर बनी है। इससे पहले साहनपुर नगर पंचायत सूबे में सबसे पहले ओडीएफ घोषित की गई थी। केंद्र सरकार की ओर से कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण में साहनपुर नगर पंचायत सफाई में नंबर वन बनी है। नॉर्थ जोन में भी साहनपुर ने 19वीं रैंक हासिल की है।
बिजनौर में घुली तीन गुनी धूल
बिजनौर के वायुमंडल में धूल और उमस के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। धूल के कणों के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। बिजनौर के वायुमंडल में सामान्य से तीन गुना तक धूल तैर रही है। जानकारों का कहना है कि राजस्थान में चली धूल भरी हवाओं से बिजनौर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यह स्थिति बनी है।
बढ़ापुर - हॅंड पंपों से पानी आना बंद
गर्मी बढ़ते ही बढ़ापुर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जल संकट खड़ा हो गया है। इन गांवों में लगे हैंडपंपों में पानी आना बंद हो गया है। ग्रामीण गांवों से दूर खेतों में लगे नलकूपों से पानी लाने को मजबूर हैं। रोजाना सुबह से शाम तक गांव की महिलाएं और बच्चे कई-कई सौ मीटर दूर जाकर पानी ला रहे हैं। सबसे अधिक संकट गांव जलालपुर में है।
विश्नोई सराय से दस सट्टेबाज़ गिरफ्तार
नगीना: जिले में एक बार भी आइपीएल पर सट्टा लगाने के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार रात मोहल्ले विश्नोई सराय में छापा मारकर दस सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए करीब दो लाख की नकदी, मोबाइल, एलईडी, सेटअप बॉक्स और कई रजिस्टर बरामद किए हैं।
अल्लाह के बताए नेक राह पर चलें
स्योहारा: नगर में चल रहा दो दिवसीय तब्लीगी इज्तिमा सोमवार को संपन्न हो गया। इस दौरान मुल्क की तरक्की व शांति के लिए दुआ की गई। देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए 500 जमातें भी रवाना की गई। वक्ताओं ने हदीस की तिलावत व कुरान पढ़ने पर जोर दिया।
नगीना, मिड-डे मील में छिपकली, 50 बच्चे बीमार
नगीना. मदरसे में वितरित किए गए मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया। वितरित किया गया खाना खाने से करीब 50 बच्चे बीमार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों को सीएचसी भिजवाया। मदरसा प्रबंधन ने एनजीओ संचालक के खिलाफ तहरीर दी है।
उप डाकघर में शुरू हुआ आधार कार्ड सेंटर
नगीना: अब डाकघरों में आधार कार्ड बनाए जाएंगे। मंगलवार को उप डाकघर में आधार कार्ड सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नए आधार कार्ड भी बनाए गए।
पुलिस सुरक्षा में निकला रंग का जुलूस
नगीना में रंग का जुलूस पुलिस सुरक्षा में बड़े धूमधाम के साथ निकाला गया। हुलियारों ने एक-दूसरे के साथ खूब रंग खेला। ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में तमाम भाजपा के नेता भी शामिल हुए। नगीना में दुल्हैंडी पर हुए विवाद के बाद से रंग का जुलूस रुका हुआ था।
भाजपा नेता ने तलवार से बोला हमला
बिजनौर : शहर की नई बस्ती में गली में बाइक खड़ी करने को लेकर एक भाजपा नेता ने एमआर पर तलवार से हमला बोल दिया। उसने किसी तरह घर में घुसकर जान बचाई। मारपीट में एमआर मामूली रुप से घायल हो गया। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है।