Displaying items by tag: bijnor

पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जिले की नदियों में उफान बरकरार है। बिजनौर-मंडावर के बीच मालन नदी उफान पर आई तो पानी सड़क पर आ गया।

Published in News

गर्मी में आदमी नहीं, बल्कि जानवर भी परेशान है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गर्मी बढ़ने पर कुत्तों के हमले भी बढ़ गए। अधिक गर्मी में कुत्ते खूंखार हो गए, जो लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

Published in News

ग्राम सिरधनी निवासी डॉ. मोहम्मद हैदर के पुत्र अली कुमैल ने बैटरी से संचालित ट्रैक्टर बनाया गया। ट्रैक्टर की बॉडी लकड़ी की बनाई।

Published in News

जिले में प्रतिबंधित दवाइयां धड़ल्ले से बिक रही हैं। बिजनौर में मेडिकल स्टोरों पर करीब ढाई कराेड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाई हैं।

Published in News

अब सड़कें बेहतर हो रही हैं तो इसका शुल्क भी चुकाना पड़ेगा। जिले में एक और टोल प्लाजा बनने जा रहा है।

Published in News

बिजनौर के ग्राम मिर्जा अलीपुर भारा की प्रधान मुमताज बानो के पति इकराम ने बताया कि गुलदार के हमले में घायल हुआ बालक अभी तक जिला अस्पताल में भर्ती है।

Published in News

बढ़ापुर। ग्राम नूरपुर अरब में मां के पास सो रही एक छह माह की बच्ची सिदरा उर्फ मुन्नी को गुलदार उठा ले गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग व पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ ईंख के खेतों में बच्ची की तलाश शुरू की। एक खेत में खून और मांस के कुछ टुकड़े पड़े मिले हैं।

Published in News

चुनाव से पहले सड़कें बनाने की शुरूआत तो कर दी, लेकिन निर्माण की सुस्त चाल मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं।

Published in News

डिपो से बसें सवारियों को लेकर चलती हैं, लेकिन रास्ते में चलते-चलते बंद पड़ रही है। इसका कारण मार्गों का खस्ताहाल होना है।

Published in News

बिजनौर में एक नवनिर्मित सड़क उद्घाटन के दौरान नारियल तोड़ने पर ही टूट गई लेकिन नारियल नहीं टूटा। सड़क का उद्घाटन करने पहुंची विधायक सुचि मौसम चौधरी धरने पर बैठ गईं और प्रशासन को जांच के आदेश दिए हैं। 

Published in News
Page 1 of 15