Nagina.Net

Nagina.Net

naginacrafts

नगीना में 31वें इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में देश-विदेश के हजारों क्राफ्टमैनों ने हाथों के हुनर पर्यटकों के सामने पेश किए। नगीना के क्राफ्टमैन मुहम्मद मतलूब को वुड कार्विंग के लिए सबसे बड़ा अवार्ड मिला। हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सौलंकी ने उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

murder

नगीना में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा में जा रही एक बस की चपेट में आकर दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक साइकिल सवार गंभीर घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में मेरठ रेफर किया गया है। चालक बस छोड़कर फरार हो गया।

indian railways

स्योहारा में  लंबे समय से ठहराव की मांग के बाद आखिर एक फरवरी से स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय द्वारा लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ। जानकारी मिलते ही क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई।

map bijnorबिजनौर मेंं विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू होते ही जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। मुद्दे गायब होते जा रहे हैं और धर्म और जाति की राजनीति हावी होने लगी है। जिले की हर विधानसभा सीट का अलग समीकरण है। कई जगह पार्टी प्रत्याशियों के लिए बागी बड़ी चुनौती बने हुए हैं।

e ticket indian railways

केंद्र सरकार की ओर से आम बजट में ई-रेल टिकट पर लगने वाले सर्विस टैक्स को खत्म किए जाने के बाद भी यह खिड़की से मिलने वाले टिकट के मुकाबले महंगा रहेगा।

mayawati

बिजनौर में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद विभिन्न दलों के नेताओं के दौरे शुरू होने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस फरवरी को और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 11 फरवरी को बिजनौर आएंगी

mobile raid in nagina

बिजनौर में इस बार का विधानसभा चुनाव पूरी तरह हाईटेक है। आप घर बैठे चुनाव से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैॅ। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मोबाइल एप विकसित किया है। डीएम जगतराज ने जिले के लोगों से ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।

sukhro bridge

नजीबाबाद में कोटद्वार ब्रांच लाइन पर सूखरो नदी के निर्माणाधीन पुल का दिल्ली और मुरादाबाद से आए तकनीकी रेलवे अधिकारियों ने निरीक्षण किया। बड़ौदा हाउस से आए तकनीकी अधिकारियों ने मार्च के प्रथम पखवाड़े में पुल निर्माण पूरा होने की संभावना व्यक्त की।

Manoj Paras nagina

नगीना से सपा ने शुक्रवार को पहले विधायक मनोज पारस का टिकट काटकर सनसनी फैला दी। जिले की राजनीति में इस टिकट के कटने से हलचल मच गई थी। मनोज पारस की जगह पूर्व सांसद यशवीर सिंह को यह टिकट दे दिया गया। थोड़ी देर बार यह टिकट फिर से मनोज पारस को थमा दिया गया।

nagina bijnor trader disput

नगीना में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकानदार से पुलिस की नोकझोंक के बाद पुलिस ने दुकानदार की पिटाई कर दी। गुस्साए दुकानदारों ने सीओ कार्यालय पहुंचकर थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की और उनके स्थानांतरण की मांग की। इस दौरान बाजार भी बंद रहा।

Page 45 of 57