Monday, 15 January 2018 10:55

सड़क पर खडे़ कैंटर में घुसी कार

Written by
Rate this item
(1 Vote)

nehtaur accident

बिजनौर के नहटौर में घने कोहरे के कारण गांव फुलसंदा के पास सड़क किनारे खडे़ टैंकर में पीछे से एक कार जा घुसी। हादसे में कार चला रहे नुमाइश ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशिया निवासी साबिर अली ने नहटौर-धामपुर मार्ग पर मोहल्ला नौधा में नुमाइश का ठेका ले रखा है। शनिवार रात करीब एक बजे वह नुमाइश से अपने घर कार से जा रहा था। नहटौर-कोतवाली मार्ग पर गांव फुलसंदा के पास खड़े टैंकर में उसकी कार जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और साबिर अली की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कार से बाहर निकाला और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना होने के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। एसएसआई मदन मोहन चतुर्वेदी का कहना है कि कैंटर चालक की तलाश की जा रही है। हादसों की वजह बन रहे सड़कों पर खडे़ वाहर घने कोहरे के बीच सड़क पर बेतरतीब खडे़ वाहन हादसों की वजह बन रहे हैं। नियम के मुताबिक सड़क पर यदि वाहन को कुछ देर के लिए खड़ा किया जा रहा है तो उसके इंडिकेटर जले होने चाहिए। प्रत्येक वाहन पर रिफ्लेक्टर लगा होना चाहिए। लेकिन रात के समय काल बने खडे़ वाहनों पर ऐसा कुछ नहीं होता और हादसों की वजह बन जाते हैं। पुलिस का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जो टैंकर नुमाइश ठेकेदार साबिर की मौत की वजह बना उसके भी न तो इंडिकेटर जले हुए थे और न ही उस पर रिफ्लेक्टर लगा हुआ था।

Additional Info

Read 2245 times

Leave a comment