Nagina.Net

Nagina.Net

dhampur dispute2

धामपुर: पालिका सफाईकर्मियों से हुई मारपीट के बाद भड़का उनका गुस्सा गुरुवार को भी चरम पर रहा। पालिकाध्यक्ष समेत मारपीट के आरोपी अन्य पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी सफाईकर्मी काम पर नहीं लौटे।

dhampur dispute

धामपुर में अलाव की लकड़ियों को लेकर मंगलवार रात हुई मारपीट के बाद बुधवार को नगर में सफाई कर्मचारियों ने जमकर बवाल किया। गुस्साए सफाइकर्मियों ने सफाई व्यवस्था ठप कर नगरपालिका कार्यालय, भगत सिंह चौक और आरोपी भाजपा कार्यकर्ता की दुकान में मृत पशुओं के अवशेष और कूड़ा भर दिया।

nehtaur accident

बिजनौर के नहटौर में घने कोहरे के कारण गांव फुलसंदा के पास सड़क किनारे खडे़ टैंकर में पीछे से एक कार जा घुसी। हादसे में कार चला रहे नुमाइश ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

anwar jalalpuri

दिवंगत हुए शायर अनवर जलीलपुरी बिजनौर के लिए एक जाना माना नाम रहा। बिजनौर नुमायश के मुशायरे में वे अपना कलाम पेश करने कई बार आए। यहां के लोग उनकी शायरी के दीवाने हैं। वे जीवन भर दो मजहबों में बंटी सगी बहनों हिंदी और उर्दू को मिलाने की कोशिश में लगे रहे।

handicrafts

बिजनौर के नगीना क्षेत्र का काष्ठ कला उद्योग विदेशों तक में चमक बिखेरता रहा है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान धामपुर की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नगीना के काष्ठ कला उद्योग की प्रशंसा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उन्होंने अपनी मां के मुंह से नगीना की काष्ठ कला के बारे में सुना था, तब प्रधानमंत्री ने इस उद्योग को चमकाने का वादा भी किया था। आज स्थिति यह है कि काष्ठ कला उद्योग की चमक फीकी पड़ रही है।

najibabad kotdwar railway t

नजीबाबाद में रेलवे को शायद फिर से किसी बड़े हादसे का इंतजार है। दरअसल कोटद्वार ब्रांच लाइन पर कई जगह रेलवे ट्रैक धरातल पर ही रखा है। रेलवे ट्रैक को लचीला बनाने के लिए आवश्यक रोड़ी रेलवे ट्रैक पर नहीं डाली गई है। रेल अधिकारी ऐसे क्षेत्रों में ट्रेन को सावधानीपूर्वक धीमी गति से गुजारने की बात कह रहे हैं।

bijnor children dies

बिजनौर में जिला महिला अस्पताल में दो दिन में पांच बच्चों की मौत से खलबली मच गई है। अप्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा डिलीवरी की वजह से आंख खोलते ही कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई।

विधवा के बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी, सोने व चांदी के आभूषण, कीमती कपड़ों सहित एक लाख से अधिक रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित गृह स्वामिनी ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

tahira khalil nagina

नगीना में एसडीएम नजीबाबाद उद्धभव त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन ताहिरा बेगम, 25 सभासदों को एमएम इंटर कॉलेज के मैदान में शपथ दिलाई। ईओ इंद्रपाल सिंह की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। ताहिरा बेगम ने कहा कि जनता ने उन्हें विकास के मुद्दे पर पुन: जिताया है। वे नगर के विकास के लिए और अधिक कोशिश करेंगी।

 sheikh khalil ur rehman nagina

नगर पालिका परिषद नगीना के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी ताहिरा खलील ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की मोनिका दीक्षित को 9517 मतों के भारी अंतर से पराजित कर शेख खलीलुर्रहमान ने लगातार चौथी बार जीत का परचम लहरा कर पालिका अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया।

Page 35 of 56